अमेठी के अहोरवा भवानी में शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर दिया गया है। घटना के दौरान चंदन ने सब-इंस्पेक्टर मदन कुमार सिंह की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चंदन के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई, जब पुलिस चंदन को जांच के लिए अहोरवा भवानी ले जा रही थी। मोहनगंज क्षेत्र में विंध्य दीवान नहर के पास चंदन ने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर हमला किया। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे चंदन के दाहिने पैर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
एसपी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि चंदन की निशानदेही पर एक देशी पिस्टल और बुलेट मोटरसाइकिल (UP 33 BU 4576) भी बरामद की गई है।