शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 2061 वन मित्र (वन रक्षक) पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार ने कोर्ट के आदेशानुसार 10 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की शर्त को खत्म कर दिया। अब भर्ती में 75% अंक 10+2 कक्षा के आधार पर और 15 अंक आरक्षित श्रेणी, खेल व अन्य गतिविधियों के आधार पर दिए जाएंगे।
सरकार ने डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कक्षाएं शुरू करने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया और रेडियोलॉजी विभागों में 16 चिकित्सकों के पद सृजित किए जाएंगे। इनमें 6 एसोसिएट प्रोफेसर और 10 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल होंगे। साथ ही, 150 नर्सों के पद भी भरे जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में 24 अन्य श्रेणियों के पदों को भरने की भी मंजूरी दी है। इसमें हमीरपुर के नादौन में नया उपमंडल पुलिस अधिकारी कार्यालय, कांगड़ा के इंदौरा में नई अग्निशमन चौकी, और लाहौल-स्पीति के शिंकुला में नई पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए पदों की स्वीकृति शामिल है।
एसडीआरएफ की मॉनिटरिंग एडीजीपी होमगार्ड को सौंपी गई राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का प्रशासनिक नियंत्रण एडीजीपी (होमगार्ड) को सौंपने का निर्णय लिया गया है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में कार्यप्रणाली बेहतर होगी।
6 ग्रीन कॉरिडोर में ईवी चार्जिंग स्टेशन नैटवर्क बढ़ेगा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 6 ग्रीन कॉरिडोर में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा। फिलहाल 77 स्टेशन कार्यशील हैं।
5 वाहन फिटनेस आकलन स्टेशन स्थापित होंगे सरकार ने उन्नत स्वचलित उपकरणों से लैस 5 वाहन फिटनेस आकलन स्टेशनों को मंजूरी दी है। इन स्टेशनों के माध्यम से प्रतिवर्ष 83 लाख रुपये की आय का अनुमान है।