Chamba: गांव में पानी की किल्लत, फिटर नशे में धुत्त

चम्बा: राजपुरा पंचायत के बंगड़ौथा गांव में एक तरफ पानी की भारी किल्लत है, वहीं दूसरी ओर विभाग का एक कर्मचारी नशे में धुत्त पाया गया। गांव निवासी राज कुमार पुत्र लच्छो राम ने फिटर का वीडियो बनाकर चम्बा स्थित विभाग के कार्यालय में अधिशासी अभियंता को दिखाया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके घर में एक समारोह है, लेकिन पानी की एक बूंद तक उपलब्ध नहीं है। पशुओं को भी पानी नहीं मिल पा रहा है।

गांव में पानी की सप्लाई नौण पनिहार ब्रेटा योजना के तहत होती है, जो सिढ़कुंड पंचायत के नीचे स्थित एक प्राकृतिक स्रोत से ली जाती है। परंतु अभी तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई है, और हर तीसरे दिन ही पानी आता है। इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है कि पुरानी पाइपों की मरम्मत की जाए या नई पाइपें डाली जाएं, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस योजना पर 2 बेलदार कार्यरत हैं, जोकि फिटर का काम करते हैं, लेकिन वे भी अपनी जिम्मेदारी से चूक रहे हैं।

कई बार समझाने के बावजूद फिटर न तो फोन उठाता है और न ही अपने कार्य को ठीक से करता है। इस मामले की शिकायत मौखिक और लिखित रूप से पंचायत हरिपुर में जनमंच के दौरान भी की गई थी, परन्तु विभाग ने कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया। अब स्थानीय लोग इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान शराब पीने और कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली है। इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं, और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

For advertisements on HIM Live TV, kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार के छात्रों का रोमांचक शैक्षणिक भ्रमण: चंद्रेला माता मंदिर

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार के छात्र-छात्राओं ने शाहपुर की मनोरम...

Hamirpur: हमीरपुर के सोलर विलेज को मिलेगा 1 करोड़ का पुरस्कार: डीसी अमरजीत सिंह

हमीरपुर, 26 दिसंबर: पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत...

Kangra: सिविल अस्पताल पालमपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान – आशीष बुटेल

पालमपुर, 26 दिसंबर: पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने...

Kangra: रजनीश को मिली राहत: विधायक केवल सिंह पठानिया ने घर पहुंचाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

फेफड़ों के रोगी रजनीश को विधायक केवल पठानिया ने...