हरिपुरधार बस हादसे पर PM मोदी का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुए दर्दनाक निजी बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए प्रधानमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रदेश भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री की इस त्वरित और संवेदनशील पहल के लिए आभार जताया है।

इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से फोन पर संपर्क कर हादसे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की स्थिति के साथ-साथ घायलों के इलाज की प्रगति पर भी चर्चा की। नड्डा ने कहा कि यह दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है और इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

दुर्घटना के बाद पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राज्य सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने घायलों का हालचाल जाना और मृतक आश्रितों के प्रति संवेदना प्रकट की। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप ने घायलों का कुशलक्षेम पूछते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!