कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है। शिक्षक न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की सही दिशा भी दिखाते हैं। वे मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

कृषि मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों को वार्षिक समारोह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पूरे वर्ष की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद उपलब्धियों को सामने लाने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरी लगन, ईमानदारी और निष्ठा से बच्चों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का महत्व सिखाएं, ताकि विद्यार्थी जीवन में ऊंचे लक्ष्य हासिल कर सकें। प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि भले ही सभी सरकारों ने शिक्षा के प्रसार के प्रयास किए हों, लेकिन अब शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना समय की जरूरत है, जिस पर प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है।

उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है ताकि बच्चे भविष्य की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें। प्रदेश के 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में विकसित किया जा रहा है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां और ज्वाली को शामिल किया गया है।
कृषि मंत्री ने नगरोटा सूरियां क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 87 करोड़ रुपये की लागत से गज्ज खड्ड पर बनने वाले पुल के लिए मिट्टी की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। 3.50 करोड़ रुपये की लागत से देहरा-ज्वाली-राजा का तालाब सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का काम प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां से बरियाल सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइलें, नालियां और रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही हैं। वहीं 20 लाख रुपये की लागत से पुखबड़ से कथौली वाया बलोड सड़क पर टारिंग, टाइलें और नालियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा 5.50 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां के अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य जारी है।
प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि नगरोटा सूरियां में 36.54 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है, जिससे बासा, नगरोटा सूरियां, कथोली और सुकनाड़ा पंचायतों को लाभ मिलेगा। वहीं 50 लाख रुपये की लागत से लुदरेट, खब्बल, घाड़ बरियाल, अप्पर अमलेला, बजेरा-दो और बलदोआ में ट्रांसफॉर्मरों को अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बासा, घाड़ जारोट, सुखनाड़ा, बलदोआ, लुदरेट, बरियाल और घेरा क्षेत्रों में नए ट्रांसफॉर्मर और एचटी-एलटी लाइनें डाली जा रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय की मरम्मत के लिए अधिकारियों को प्राकलन तैयार करने के निर्देश भी दिए और शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य हरभजन सिंह सोहल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान सतीश मेहरा, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक सचिव रामपाल धीमान, पीसी विश्वकर्मा, कुलदीप गुलेरिया, राज शेहरिया, पूर्व प्रधान दर्शन, कर्ण पठानिया, राम स्वरूप सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!