Kangra: भवारना में प्लास्टिक कचरे पर लगेगी लगाम, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया प्रबंधन इकाई का शुभारंभ

भवारना, 15 दिसंबर। कांगड़ा जिले में प्लास्टिक कचरे के बेहतर निपटान की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को भवारना में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती और सहायक आयुक्त एवं विकास खंड अधिकारी भवारना चंद्र प्रकाश भी मौजूद रहे।

शुभारंभ के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में प्लास्टिक कचरे के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य पंचायतों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का नियमित और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों से उत्पन्न कचरे का समयबद्ध निपटान हो सके।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विकास खंड अधिकारी भवारना और उनकी पूरी टीम को एक माह के भीतर प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य पूरा करने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने विकासखंड भवारना के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों को तय समयसीमा के भीतर विभागीय कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि घर-घर से कचरा उठाने और उसके निपटान के लिए एनडीआर फर्म को वेंडर नियुक्त किया गया है, जिसने अपना कार्य शुरू कर दिया है। पंचायतों के तहत कार्यरत कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस मौके पर सहायक आयुक्त एवं विकास खंड अधिकारी भवारना चंद्र प्रकाश ने जानकारी दी कि विकासखंड को छह जोन में बांटा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार सप्ताह के निर्धारित दिनों में घरों से प्लास्टिक कचरा उठाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई भवारना में निपटाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विकासखंड में 31 हॉट स्पॉट चिन्हित कर उन्हें साफ कर दिया गया है। इन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि भविष्य में दोबारा गंदगी न फैले। इसके अलावा पंचायतों को ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर विकासखंड भवारना के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, खंड स्तर पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी तथा जिला समन्वयक एसबीएम भी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!