Kangra: कोटला में जनता से सीधे संवाद में एसपी नूरपुर, ड्रग्स के खिलाफ एकजुट होने की अपील

नूरपुर क्षेत्र के कोटला में जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने ड्रग्स के बढ़ते खतरे और उसके दुष्परिणामों को लेकर एक इंटरएक्टिव पब्लिक मीटिंग आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करना और पुलिस व आम जनता के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसके लिए पूरे समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस समस्या पर समय रहते काबू पाया जा सके।

बैठक के दौरान साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम से जुड़े मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। एसपी ने लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर एसपी वर्मा ने जनता की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना और बेहतर पुलिसिंग के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। उपस्थित लोगों ने पुलिस के प्रो-एक्टिव और जन-अनुकूल रवैये की सराहना करते हुए इस तरह के सीधे संवाद को बेहद उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “एंटी-चिट्टा अभियान” की भी सराहना की गई। लोगों ने इस अभियान को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर ज्वाली पुलिस थाना प्रभारी, कोटला पुलिस चौकी प्रभारी, पुलिस चौकी का स्टाफ और पूर्व मंत्री हरबंस राणा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!