चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड़ के समीप मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खराब और बेहद तंग सड़क पर गुजरते समय चम्बा से तीसा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और सड़क किनारे पहाड़ी व मलबे के साथ लटक गई। अचानक हुई इस घटना से कार में सवार लोगों की सांसें अटक गईं।
हादसे के तुरंत बाद नकरोड़ बाजार के लोग मौके पर पहुंचे और सूझबूझ दिखाते हुए कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर कार को भी सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में नकरोड़ के पास नाले के समीप सड़क धंस गई थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए कटिंग तो की, लेकिन मार्ग की स्थिति अब भी बेहद खतरनाक बनी हुई है। पहले से ही तंग सड़क भूस्खलन के बाद और संकरी हो गई है, जिससे यहां हर समय किसी बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि वाहन चालक की जरा सी चूक भी भारी पड़ सकती है।
ग्रामीणों और वाहन चालकों का आरोप है कि नकरोड़ के पास चम्बा-तीसा मार्ग लगातार धंस रहा है। सड़क पर कई जगह दरारें पड़ चुकी हैं और किनारों से मिट्टी व पत्थर खिसक रहे हैं। बड़े वाहनों का यहां से गुजरना पूरी तरह जोखिम भरा हो गया है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क को जल्द चौड़ा किया जाए, सुरक्षात्मक डंगे लगाए जाएं और पुली का निर्माण कराया जाए।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस खतरनाक स्थान पर पुली निर्माण की योजना पहले से प्रस्तावित है और इसके लिए टेंडर भी आवंटित हो चुके हैं, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो भविष्य में यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
उधर, एसडीएम चुराह राजेश कुमार जरयाल ने बताया कि चम्बा-तीसा मार्ग नकरोड़ के पास क्षतिग्रस्त है और मंगलवार को यहां एक वाहन दुर्घटना से बाल-बाल बचा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को इस स्थान को जल्द सुरक्षित बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!