कुल्लू, 9 दिसंबर 2025। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कुल्लू इकाई की ओर से भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर समरसता दिवस के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री धनदेव जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह संगोष्ठी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर समाज में समानता, एकता और सहयोग का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और समरसता के लिए समर्पित रहा है और उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर एबीवीपी कुल्लू इकाई ने यह संकल्प दोहराया कि सामाजिक समरसता का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि समरस समाज ही देश की मजबूती की आधारशिला है और युवाओं की इसमें अहम भूमिका है।
संगोष्ठी के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि बाबा साहेब एक महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों के खिलाफ हो रहे सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर का योगदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। उनके द्वारा दिए गए अधिकार, समानता और न्याय के सिद्धांत आज भी भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!