2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में घिरीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अब फिर से मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें HiBox ऐप स्कैम मामले में नोटिस जारी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने HiBox ऐप की जांच की और उसमें रिया का नाम सामने आया है। अब उन्हें 9 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
HiBox ऐप से जुड़े 500 से ज्यादा शिकायतें पुलिस को मिली हैं। इस मामले में भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया, एल्विश यादव और अन्य कई लोगों का नाम सामने आया है, जिनमें से सभी को पुलिस ने समन भेजा है।
HiBox ऐप स्कैम क्या है?
HiBox ऐप एक निवेश योजना के तौर पर पेश किया गया था। इसमें लोगों से ज्यादा रिटर्न का वादा कर निवेश करवाया गया। इस ऐप में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने निवेश किया और करोड़ों का नुकसान झेला। बताया जा रहा है कि 500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। यह ऐप अब प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह, एल्विश यादव समेत अन्य कई लोगों ने इस ऐप का प्रचार किया था, इसलिए सभी से पूछताछ की जा रही है।