धर्मशाला, 6 अक्तूबर: वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज धर्मशाला में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह दौड़ युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुई और प्रतिभागियों ने 8 किलोमीटर (पुरुष) और 5 किलोमीटर (महिला) का मार्ग तय किया। यह मार्ग चीलगाड़ी और कुनाल पत्थरी माता के रास्ते से होकर गुजरा।
मैराथन में करीब 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिला वर्ग में साधना चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। नैंसी चौधरी दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि गार्गी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में अनीश चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया, सुरेंद्र दूसरे और विक्रम सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 7,000 रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को 5,000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 3,000 रुपये नकद इनाम दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) सरोज भाई पटेल ने बताया कि यह आयोजन वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। यह आयोजन 73वें वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत किया गया, जो 2 से 8 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिताएं, चित्रकला और अन्य गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं।
मौके पर उपस्थित वन मण्डलाधिकारी संजीव सिंह, राहुल शर्मा, सहायक आरण्यपाल दौलत राम और अन्य प्रतिभागी भी मौजूद थे। वन्य प्राणी संरक्षण पर जोर देते हुए सरोज भाई पटेल ने कहा कि हमारे जीवन के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।