हिमाचल के किसान का बेटा बना बीएसएफ में सहायक कमांडेंट, पीएम की सुरक्षा में निभाई अहम भूमिका

हिमाचल के किसान का बेटा बना बीएसएफ में सहायक कमांडेंट, पीएम की सुरक्षा में निभाई अहम भूमिका

मंडी जिले के चैलचौक के रहने वाले 35 वर्षीय बिंदर देव ने बीएसएफ में सहायक कमांडेंट बनकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बिंदर देव ने 2013 में बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा शुरू की थी और 2019 में इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए। अब वह नागालैंड के कोहिमा में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

बिंदर देव के अलावा बिलासपुर के अरविंद पठानिया भी सहायक कमांडेंट बने हैं। हिमाचल प्रदेश से इन दोनों का चयन हुआ है। नौकरी के साथ-साथ बिंदर ने सीएपीएफ की परीक्षा की तैयारी भी की और पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर बीएसएफ में राजपत्रित अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं।

पीएम की सुरक्षा में 6 साल की सेवा

बिंदर देव ने 6 वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने देश और विदेश में पीएम की सुरक्षा के महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं। जब भी पीएम मोदी हिमाचल आए, बिंदर अधिकतर उनकी सुरक्षा टीम का हिस्सा रहे।

बिंदर देव का पारिवारिक जीवन

बिंदर के पिता दुर्गा दास किसान हैं और आज भी खेती-बाड़ी करते हैं। उनकी माता बर्फी देवी का निधन हो चुका है। बिंदर की प्रारंभिक शिक्षा चैलचौक स्कूल में हुई और फिर जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ, जहाँ उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। बिंदर की पत्नी गृहिणी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Mandi: हिमाचल में कुदरत का कहर: मानसून बना विनाश का पर्याय, मंडी सबसे ज्यादा प्रभावित

हिमाचल प्रदेश इन दिनों प्रकृति के भीषण प्रकोप से...