Hamirpur: हमीरपुर में गौतम कॉलेज ने मनाया विश्व मधुमेह दिवस, सैकड़ों लोगों ने करवाई मुफ्त स्वास्थ्य जांच!

हमीरपुर, 15 नवम्बर। गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज विश्व मधुमेह दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब, उन्नत भारत अभियान और एनएसएस इकाई के संयुक्त सहयोग से किया गया।

इस मौके पर कॉलेज के छात्रों ने एक मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें स्थानीय लोगों के लिए ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में करीब 100 से 200 लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन कराया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ते मधुमेह के खतरे के बारे में जागरूक करना और नियमित स्वास्थ्य जांच की अहमियत बताना था।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय कुमार ने कहा कि मधुमेह तेजी से फैल रहा खतरा है और भारत दुनिया में मधुमेह के सबसे अधिक मामलों वाले देशों में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जगदीश गौतम और गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव डॉ. रजनीश गौतम ने छात्रों और शिक्षकों द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और इसे समाजहित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!