थाना मानपुरा में दर्ज FIR नंबर 102/25 से जुड़ी बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने बेहतरीन टीमवर्क और आधुनिक तकनीक के सहारे पूरी तरह सुलझा लिया है। इस मामले में करीब ₹10 लाख मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण 100% बरामद कर लिए गए थे। इसके साथ ही एक अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था।

इस उल्लेखनीय सफलता के लिए थाना मानपुरा पुलिस, साइबर सेल, CCTV टीम और AI सेल ने संयुक्त रूप से तेजी और पेशेवर तरीके से काम किया। उनकी इसी उत्कृष्ट कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी ने आज, 15 नवंबर 2025, जांच में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को CC-III प्रमाणपत्र प्रदान किए।

यह सम्मान टीम की तत्परता, तकनीकी दक्षता और शानदार समन्वय की सराहना के रूप में दिया गया, जिसने इस हाई-प्रोफाइल चोरी केस को सफलतापूर्वक सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सम्मानित टीम में शामिल रहे:
एसआई विपन कुमार,
मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार,
मुख्य आरक्षी विजय कुमार,
मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार,
मुख्य आरक्षी गौतम सैनी,
मुख्य आरक्षी परवीन,
आरक्षी वरिंदर,
आरक्षी बिट्टू राम,
आरक्षी जगतार सिंह,
आरक्षी चंदर शेखर,
आरक्षी गुरप्रीत सिंह,
आरक्षी बहादुर सिंह।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!