धर्मशाला, 3 नवंबर। धर्मशाला में पर्यटन को नया आयाम देने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे तपोवन विधानसभा परिसर आने वाले पर्यटकों का स्वागत और मार्गदर्शन कर सकें।
डीसी ने बताया कि सरकार ने हाल ही में तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा परिसर को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों को यहां अपने स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए स्थान भी उपलब्ध करवाया गया है। अब इन समूहों की महिलाएं न केवल अपने उत्पाद बेचेंगी, बल्कि पर्यटकों को विधानसभा का इतिहास और हिमाचल की संस्कृति से भी रूबरू करवाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को आतिथ्य सत्कार और पर्यटक मार्गदर्शन से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें।
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि तपोवन केवल सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है। यह स्थल स्वामी चिन्मयानंद की तपोभूमि के निकट स्थित है और यहां का विधान भवन आधुनिक स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है। पर्यटक अब निर्धारित शुल्क देकर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे और विधानसभा भवन एवं दर्शक दीर्घा का अवलोकन कर पाएंगे। इस शुल्क से प्राप्त धनराशि परिसर के रखरखाव में उपयोग की जाएगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और पार्किंग को लेकर भी हुई चर्चा
इसके बाद उपायुक्त ने एनआईसी सभागार में स्मार्ट सिटी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए छोटे-छोटे पार्किंग स्थल और वेंडिंग जोन चिन्हित किए जा रहे हैं।

बैठक में दाड़ी में ग्रामीण हॉट शुरू करने, मैक्लोडगंज से धर्मकोट तक यातायात सुचारू करने, और चरान खड्ड व कोतवाली क्षेत्र में नालों के चैनलाइजेशन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चरान क्षेत्र में समृद्धि भवन के पास खड्ड की चैनलाइजेशन की औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं।
उन्होंने कहा कि काली माता मंदिर के पास नाले के लिए बजट पहले ही स्वीकृत कर लिया गया है। डीसी ने साफ किया कि अतिक्रमण हटाने के लिए भी ठोस कार्रवाई जरूरी है ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।
बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा, बीडीओ अभिनीत कात्यायन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!