शिमला। जिला शिमला के युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर आया है। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा टेरियर सिक्योरिटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह कैंपस इंटरव्यू 4 नवंबर, 2025 को सुबह 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, शिमला में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 10वीं पास या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र हैं, वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों और रिज्यूमे के साथ निर्धारित समय पर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचें।
आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे घर बैठे वेबसाइट eemis.hp.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 72075-00008 या 90418-90705 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह अवसर खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो निजी क्षेत्र में बेहतर करियर की तलाश में हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!