Chamba: हिमाचल में बारिश का कहर: चुराह के 3 गांवों में मकान और जमीन धंसने का खतरा, ग्रामीण पलायन को मजबूर

चुराह, हिमाचल – विधानसभा क्षेत्र चुराह में लगातार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। उपमंडल की ग्राम पंचायत चरोड़ी के पटोलु, घियूनी और खलोगा गांव में जमीन धंसने और मकानों में दरारें पड़ने के कारण कई घरों को गिरने का खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों ने मजबूरी में अपने गांव छोड़कर आस-पड़ोस या रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है। भारी बारिश और भूस्खलन से खेत-खलिहान भी बर्बाद हो गए हैं। कुछ मकान तो पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं, जबकि कई मकानों में अब बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।

तीनों गांव खतरे में, लगभग 30 परिवार प्रभावित

भूस्खलन और धंसती जमीन के कारण तीनों गांव अब गंभीर खतरे में हैं। लगातार बारिश के चलते आसपास की जमीन खिसक गई है, जिससे करीब 30 परिवारों की नींद हराम हो गई। स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर उनका स्थानांतरण किया है।

सड़कों की स्थिति और लोगों की मुश्किलें

कल्हेल-बंजली-चरोड़ी सड़क पिछले 7 दिनों से बंद है। चरोड़ी पंचायत के तीनों गांवों में भारी प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से लोग अन्य स्थानों में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं। यदि जल्द ही सड़क मार्ग बहाल नहीं हुआ, तो ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया

चरोड़ी ग्राम पंचायत प्रधान कमलो ने बताया कि तीनों गांवों को खाली करवा दिया गया है। कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और बाकी में बड़ी दरारें हैं। पिछले सात दिनों से बंद सड़क मार्ग की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने कहा कि बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए फील्ड स्टाफ को मौके पर भेजा गया है। प्रभावित गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!