उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे से चौंकी कांग्रेस, मोदी से हस्तक्षेप की अपील – राष्ट्रहित में पुनर्विचार की मांग

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को चौंकाने वाला और समझ से परे बताया। पार्टी ने मांग की है कि धनखड़ अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, क्योंकि यह कदम राष्ट्रहित के अनुकूल नहीं है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मुद्दे में हस्तक्षेप करेंगे और उपराष्ट्रपति को मनाएंगे कि वे अपना इस्तीफा वापस लें।

धनखड़ ने सोमवार रात को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, लेकिन कांग्रेस को यह फैसला अचानक और असामान्य लगा। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि वे शाम लगभग पांच बजे तक अन्य सांसदों के साथ उपराष्ट्रपति से मिले थे और शाम साढ़े सात बजे तक फोन पर बात भी हुई थी। रमेश के मुताबिक, इतने कम समय में इतना बड़ा फैसला लेना बेहद चौंकाने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल स्वास्थ्य कारणों का मामला नहीं लगता, बल्कि इसमें कुछ और गहराई हो सकती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समय अटकलें लगाने का नहीं है।

रमेश ने बताया कि धनखड़ ने सदैव सरकार और विपक्ष, दोनों को समान रूप से जवाबदेह ठहराया है। उन्होंने मंगलवार दोपहर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक निर्धारित की थी और न्यायपालिका से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने वाले थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है, लेकिन साथ ही उनसे निवेदन करती है कि वे अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को खुद इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और उपराष्ट्रपति से आग्रह करना चाहिए कि वे पद पर बने रहें। रमेश के अनुसार, ऐसा करना देशहित में होगा और खासतौर पर कृषक समुदाय को इससे राहत मिलेगी, जिनका उपराष्ट्रपति धनखड़ लंबे समय से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!