
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने 6 जुलाई 2025 को जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर में आयोजित परम पावन 14वें दलाई लामा जी के 90वें जन्मोत्सव एवं करुणा वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने दलाई लामा जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्माण और समाज में करुणा के भाव को अपनाने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बौद्ध धर्म और भोटी भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार ऐसे प्रयास कर रही है जिससे जनजातीय क्षेत्रों की आने वाली पीढ़ी अपनी समृद्ध संस्कृति से जुड़ी रह सके और उन्हें उस पर गर्व महसूस हो।
उन्होंने कहा कि किन्नौर जैसे जनजातीय जिलों में मेलों और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि लोगों में आपसी भाईचारे, परंपराओं और भावनात्मक संबंधों को सुदृढ़ किया जा सके। मंत्री ने आधुनिक जीवन में तनावमुक्त जीवनशैली की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए चरित्र निर्माण को समाज निर्माण की आधारशिला बताया।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि परम पावन दलाई लामा जी ने अपने जीवन के माध्यम से बौद्ध धर्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है। उन्होंने यह भी बताया कि दलाई लामा जी को 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिससे तिब्बत में मानवाधिकारों के हनन जैसे मुद्दों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली। उन्होंने कहा कि दलाई लामा जी ने सदैव तिब्बती मुद्दे का समाधान संवाद के माध्यम से करने पर बल दिया है।
मंत्री ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे दलाई लामा जी की शिक्षाओं और जीवन से प्रेरणा लें, कठिन परिश्रम करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म की रचनाओं और विचारों से प्रेरणा लेकर व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए ताकि जीवन स्तर में सुधार हो सके।
उन्होंने लामाओं से विशेष अनुरोध किया कि वे गांव-गांव जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार करें और भोटी भाषा में उपलब्ध पुस्तकों का सरल भाषा में अनुवाद करें ताकि हर वर्ग के लोग धर्म की गहराई को समझ सकें और इससे जुड़ सकें।
समारोह में स्थानीय महिला मंडलों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए किन्नौरी लोक नृत्य ने कार्यक्रम में विशेष रंग भर दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश सेन, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, बौद्ध विचारक डॉ. रोशन लाल नेगी, युवारंगी पंचायत की प्रधान गंगा देवी सहित कई लामागण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!