Mandi: रोपवे से यात्रा और सामान की ढुलाई होगी निशुल्क: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

मंडी, 4 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी दी है कि सराज क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण उत्पन्न आपात स्थिति को देखते हुए रोपवे सेवा को आगामी 7 से 10 दिनों तक आम लोगों के लिए पूरी तरह निशुल्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय क्षेत्र की जनता की सुविधा और राहत के लिए लिया गया है, क्योंकि इस समय सराज पूरी तरह से बाहरी संपर्क से कट चुका है और रोपवे ही यहां का एकमात्र सहारा बना हुआ है।

शुक्रवार देर शाम उप मुख्यमंत्री ने मंडी पहुंचकर बगलामुखी रोपवे के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि रोपवे निगम के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति से यात्रा या सामान ढुलाई के लिए कोई शुल्क न लिया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में लाभ कमाने की बजाय जनसेवा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सराज क्षेत्र की 121 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मंडी जिले में कुल 75 से 100 करोड़ और पूरे प्रदेश में 300 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को कार्यों की त्वरित शुरुआत के लिए ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाने की अनुमति दी गई है, ताकि बहाली कार्यों में कोई देरी न हो। साथ ही, पाइपों की अनुपलब्धता की स्थिति में स्थानीय स्तर पर खरीद की छूट भी दी गई है।

राहत कार्यों की निगरानी के लिए दोनों मुख्य अभियंता सराज क्षेत्र में तैनात रहेंगे और शिमला से चार अधिशाषी अभियंताओं को विशेष रूप से सराज में डिप्युट किया गया है। लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बहाली कार्यों के लिए ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित लोगों तक हरसंभव सहायता पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि सेना, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और चेत राम ठाकुर भी उप मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!