Chamba: अंजलि शर्मा की सफलता की कहानी: रोज़ 60 किमी का सफर, फिर भी प्रदेश में दूसरी रैंक

बीटीसी डीएवी महाविद्यालय बनीखेत की छात्रा अंजलि शर्मा ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा घोषित बी.कॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में प्रदेश मैरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे चंबा जिले और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है। अंजलि ने 9.18 जीपीए हासिल किया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। अंजलि डलहौजी उपमंडल की समलेउ पंचायत के खैरी गांव की रहने वाली हैं और रोजाना 30 किलोमीटर दूर बनीखेत कॉलेज पढ़ने जाती थीं। आने-जाने में 60 किलोमीटर की यह यात्रा उन्होंने पूरे अनुशासन और लगन के साथ की, और कभी पढ़ाई में कोई समझौता नहीं किया।

Advertisement – HIM Live Tv

अंजलि ने अपनी पहली से दसवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय खैरी से पूरी की और फिर 12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में तेज हैं। स्नातक की पढ़ाई उन्होंने बीटीसी डीएवी महाविद्यालय बनीखेत से की, जहाँ से उन्होंने राज्य स्तर पर दूसरी रैंक हासिल की। पढ़ाई के साथ-साथ अंजलि घर के कामों में भी अपने नाना-नानी की मदद करती थीं। वह बचपन से ही अपने नाना हेमराज शर्मा और नानी विद्या शर्मा के साथ खैरी गांव में रह रही हैं और उनके विशेष लाड़-प्यार की वजह से उन्होंने हमेशा शिक्षा में आगे बढ़ने की प्रेरणा पाई।

अंजलि के मामा मनोहर शर्मा ने भी उनकी पढ़ाई को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया और हर समय उनका पूरा सहयोग किया। अंजलि बताती हैं कि उनके कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाई में हर संभव मार्गदर्शन और हौसला दिया, जिसके चलते वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रंजू बाला पटियाल, शिक्षकों नरेंद्र कुमार और भारती सहित सभी अध्यापकों को दिया है।

कॉलेज प्राचार्य ने अंजलि को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि बाकी छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही, यह बीटीसी डीएवी महाविद्यालय बनीखेत में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सहायक शैक्षणिक वातावरण को भी दर्शाती है। कॉलेज प्रबंधन और समस्त शिक्षकों ने अंजलि के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि वह आगे भी इसी तरह सफलता के नए आयाम स्थापित करती रहेंगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!