Kangra: स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी सौगात: टांडा मेडिकल कॉलेज में 8 करोड़ से वर्किंग वूमेन हॉस्टल, 2 करोड़ से सीनियर सिटीजन अस्पताल – आर.एस. बाली

धर्मशाला, नगरोटा, 17 मई। हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में अब वर्किंग महिलाओं के लिए एक नया हॉस्टल बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ रुपये होगी। इस बात की घोषणा प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक के पर्यटन निगम अध्यक्ष आर.एस. बाली ने की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्कूल को भी स्तरोन्नत करते हुए नर्सिंग कॉलेज का रूप दिया जाएगा, जिस पर 2 करोड़ 7 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी 2 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

आर.एस. बाली ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में आयोजित नर्सिंग वीक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ किसी भी स्वास्थ्य संस्थान की रीढ़ होता है और मरीजों व डॉक्टरों के बीच की अहम कड़ी के रूप में कार्य करता है। इसीलिए सरकार नर्सिंग स्टाफ को हरसंभव सुविधा देने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए गए हैं, जहां छह-छह विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को उन्नत सेवाएं दे रहे हैं। इन संस्थानों को आधुनिक उपकरणों और आवश्यक स्टाफ से लैस किया जा रहा है ताकि लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।

इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. मिलाप, अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, एसडीएम मुनीष शर्मा, स्टेट प्रेसिडेंट नर्सिंग भावना ठाकुर, नर्सिंग प्रेसिडेंट मोनिका राणा, नोडल अधिकारी निर्मल, मीरा भाटिया, पवना समेत प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

कलेड़ को मिली बस सेवा की सौगात, राजियाना में नया ट्यूबवेल शुरू

इस दौरान आर.एस. बाली ने कलेड़ गांव से एक नई बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह बस टंग से रमेड़ और पौड़ खोली होते हुए 53 मील तक जाएगी। इससे आसपास की करीब 12 पंचायतों के दर्जनों गांवों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। यह बस हाल ही में रविंद्र चौधरी को 18 सीटर के रूप में परमिट दी गई है। बाली ने स्थानीय पाठशाला में जल्द शौचालय निर्माण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

राजियाना गांव में उन्होंने नवनिर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल पर 13 लाख 50 हजार रुपये की लागत आई है और इससे चार गांवों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। गांवों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ओवरहेड वाटर टैंक, हेड पंप और रास्ते के निर्माण के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर आरटीओ मनीष सोनी, बीडीओ लतिका, अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चौधरी, बीडीसी अध्यक्ष अंजना कुमारी, रवींद्र सैनी, हजारा सिंह, कर्म चंद, विपिन कुमार, सुरेश कुमार, प्रधान संतोष कुमारी और उपप्रधान राज कुमार समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!