Himachal: ऑप्रेशन सिंदूर के बाद पाक का पलटवार नाकाम, अट्टहाड़ा पुल के पास मिला मिसाइल का टुकड़ा

ऑप्रेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से बीते वीरवार को पंजाब के कई शहरों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता और शौर्य ने पाकिस्तान की इस नापाक चाल को पूरी तरह विफल कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही टल गई।

इसी नाटकीय घटनाक्रम के बीच हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अट्टहाड़ा पुल के पास एक मिसाइल का टुकड़ा मिला है, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया था। जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल पाकिस्तान की ओर से दागी गई थी और पठानकोट आर्मी के जांबाज जवानों ने इसे अपनी अचूक मारक क्षमता से हवा में ही बेअसर कर दिया।

इसके बावजूद इसका एक बड़ा टुकड़ा अट्टहाड़ा पुल के नजदीक आ गिरा, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और भारतीय सेना को सूचित कर दिया गया है। सेना की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रही हैं और मिसाइल के टुकड़े की जांच की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!