पुलिस थाना बरोटीवाला में फर्जी पुलिस बनकर युवक से बाइक ले जाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता रोहित कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव सौर तहसील रामशहर हाल रिहायश घनसोत नालागढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 9 अप्रैल को अजैब सिंह खुद को सब इंस्पैक्टर बताकर उससे उसकी बाइक धोखे से ले गया है। इस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में मुकद्दमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अजैब सिंह पुत्र अजय चौधरी उर्फ सतपाल चौधरी निवासी गांव व डाकघर माधोपुर पत्तिपुरा, तहसील व थाना जौनपुर देहात जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!