हिमाचल प्रदेश में 25 दिसंबर की शाम 8 बजे से 108 एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल का असर चंबा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत सीमित रहने की संभावना है। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और 108 एंबुलेंस प्रबंधन ने पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर ली हैं। विभाग का उद्देश्य साफ है कि किसी भी स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज और जरूरी रेफरल सुविधा मिलती रहे।
हड़ताल के दौरान एंबुलेंस सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी चालकों की व्यवस्था की है। इन चालकों को एंबुलेंस चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और चंबा से बाहर रेफर किए जाने वाले गंभीर रोगियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासन को जैसे ही हड़ताल की सूचना मिली, ब्लॉक स्तर पर तैनात सरकारी वाहनों के चालकों को एंबुलेंस सेवा में लगाया गया। चंबा मेडिकल कॉलेज के अलावा तीसा, भरमौर, चुवाड़ी, डलहौजी और पांगी के स्वास्थ्य केंद्रों में करीब 18 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। इन सभी जगहों पर सरकारी चालकों के माध्यम से एंबुलेंस सेवा को सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को दिक्कत न हो।
मेडिकल कॉलेज चंबा से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, शिमला या चंडीगढ़ रेफर किए जाने वाले गंभीर मरीजों के लिए यह हड़ताल बड़ी चुनौती बन सकती थी। ऐसे मरीजों को स्ट्रेचर, ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की जरूरत होती है, जो केवल एंबुलेंस में ही उपलब्ध रहते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि हड़ताल पर जा रहे 108 एंबुलेंस के चालकों और अन्य स्टाफ ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति में वे मानवता के नाते ड्यूटी पर लौट आएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों से अपील की है कि हड़ताल किसी समस्या का समाधान नहीं है और बातचीत के जरिए अपनी मांगों को रखा जा सकता है। इस पूरे मामले पर 108 एंबुलेंस प्रभारी दिनेश ने बताया कि हड़ताल की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं, ताकि जनता को परेशानी न हो। वहीं, सीएमओ चंबा डॉ. जालम ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सरकारी चालकों की ड्यूटी लगाई गई है और सरकारी एंबुलेंस को भी अतिरिक्त रूप से मरीजों की सेवा में जोड़ा गया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!