चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ऐसा ही एक मामला बैजनाथ-लडभड़ोल वाया पंडोल मार्ग पर स्थित रथैर के दुर्गा माता मंदिर से सामने आया है। यहां चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चुरा ली। शिकायतकर्ता रणवीर सिंह और संतोष कुमार ने बताया कि जब वे सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य गेट टूटा हुआ और अंदर के दरवाजे का ताला भी टूटा पाया। दानपात्र कुछ दूरी पर सड़क के पास टूटा हुआ मिला।
शिकायतकर्ता के अनुसार, मंदिर का दानपात्र पिछले छह महीने से नहीं खोला गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए। लडभड़ोल पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मंदिर चोरी की इस घटना की जांच की जा रही है।