Una: ऊना में फिर दहशत! ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रधान को हरियाणा से मिली जानलेवा धमकी, ट्रक ऑपरेटरों में गुस्सा

ऊना जिला मुख्यालय पर हुई गैंगवार से पैदा हुई दहशत अभी पूरी तरह कम भी नहीं हुई थी कि अब बाहरी राज्यों से आ रही धमकी भरी कॉल्स ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है। ताजा मामला गगरेट में सामने आया है, जहां विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी गगरेट के प्रधान और जिला ट्रक ऑपरेटर महासंघ के प्रमुख सतीश कुमार गोगी को हरियाणा से एक जानलेवा धमकी भरी कॉल मिली है। गोगी की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सतीश गोगी ने शिकायत में बताया कि 19 नवंबर को सोसायटी की आम बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया था कि उपमंडल के बाहर से आने वाली, बाहरी लोगों के नाम रजिस्टर्ड गाड़ियों को सोसायटी से बाहर किया जाए। वजह यह थी कि सोसायटी लाखों रुपये का फैक्ट्री माल ढोती है और किसी गड़बड़ी की स्थिति में बाहरी मालिकों से जवाबदेही लेना मुश्किल होता है।

इसी दौरान सोसायटी के एक सदस्य ने बाहरी लोगों द्वारा चलाई जा रहीं दो ट्रकों को बाहर किया। इसी बात पर उस सदस्य ने खुलेआम गाली-गलौच करते हुए गोगी को जान से मारने की धमकी दी। उसने यह भी चेतावनी दी कि वह हरियाणा में उनके ट्रक नहीं चलने देगा और ट्रकों में नशीले पदार्थ रखवाकर उन्हें फंसाने से भी परहेज नहीं करेगा। गोगी ने उस समय धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन सोमवार को उनका ट्रक अंबाला के पास पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने कहा कि ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी है, जबकि बाद में कार वाले के न आने पर ट्रक छोड़ दिया गया।

इसके बाद हरियाणा से गोगी को फिर फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि जिन ट्रकों को सोसायटी से बाहर किया गया है, उन्हें तीन दिनों के भीतर वापस लगाया जाए, वरना उसे चंडीगढ़ खींचकर ले जाया जाएगा। धमकी देने वाले व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि ऊना में जिस दिन मर्डर हुआ, वह उसी दिन गोगी के पास पहुंचने वाला था, लेकिन यू-टर्न लेना पड़ा।

धमकी भरी कॉल के बाद ट्रक ऑपरेटरों में भारी रोष है। सभी ऑपरेटर डीएसपी अंब कार्यालय पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। डीएसपी अनिल पटियाल ने आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई होगी और किसी को कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। गगरेट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ट्रक ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं सतीश गोगी ने स्पष्ट कहा है कि यदि उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!