Una: ऊना में अब हर शिकायत होगी तुरंत हल! नगर निगम ने शुरू किया ‘समाधान सैल’, नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत

ऊना शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नगर निगम ऊना ने नागरिकों की शिकायतों के तेज और प्रभावी निपटारे के लिए “समाधान सैल” का गठन किया है। इस सैल के ज़रिए अब लोग सफाई व्यवस्था, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, निर्माण कार्य और जलभराव जैसी स्थानीय समस्याओं की शिकायतें आसानी से दर्ज करवा सकेंगे।

Advertisement – HIM Live Tv

नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त और नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि “समाधान सैल” नागरिकों की परेशानियों के समयबद्ध समाधान के लिए एक मजबूत व्यवस्था साबित होगी। उन्होंने कहा कि वे खुद इस सैल की निगरानी और समन्वय करेंगे ताकि हर शिकायत का निपटारा प्राथमिकता के साथ किया जा सके।

मनोज कुमार ने बताया कि सैल की सुनवाई सहायक अभियंता अंकुश राणा के पास होगी। नागरिक अपनी शिकायतें नगर निगम कार्यालय के कक्ष नंबर-3 में निर्धारित समय पर दर्ज करवा सकते हैं।

संयुक्त आयुक्त ने ऊना के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए “समाधान सैल” का अधिक से अधिक उपयोग करें। उनका कहना है कि इस पहल से न केवल नगर की स्वच्छता और व्यवस्थापन में सुधार आएगा, बल्कि नागरिक सुविधाओं में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!