ऊना जिला मुख्यालय से अपहृत हुए युवक के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले ही वीरवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि अब मंडी जिले के हनोगी के पास से एक युवक और युवती को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अपहृत युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते कीरतपुर के पास नहर में सर्च ऑपरेशन जारी है।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। यह मामला 26 फरवरी को पुलिस थाना सदर में दर्ज हुआ था। पुलिस ने 27 फरवरी को मनप्रीत उर्फ मनी निवासी रायपुर सहोड़ा और तरणजीत निवासी देहलां को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 फरवरी को मंडी जिले से युवक वंश और भड़ोलियां खुर्द निवासी युवती को गिरफ्तार किया।
अपहृत युवक हरप्रीत उर्फ जिया निवासी अप्पर अरनियाला के पिता निरंजन सिंह ने 26 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा पिछले तीन दिनों से लापता है। इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक गाड़ी में दो युवक उसके बेटे को बेरहमी से मारते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज आरोपियों की धरपकड़ और अपहृत युवक का सुराग लगाने के लिए उसी दिन पंजाब रवाना हुए, जबकि एसएचओ हरोली सुनील सांख्यान ने ऊना में जांच संभाली। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है, जो सबूत एकत्रित करने में मदद करेगी। वीडियो कहां शूट हुआ, गाड़ी में कौन-कौन था और अपहृत युवक कहां है, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने जिया की हत्या कर दी होगी, लेकिन जांच जारी है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!