Una: ऊना में फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, एक हफ्ते में चौथा मामला, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ऊना जिला के गगरेट उपमंडल में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टटेहड़ा गांव में तीन पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के चार दिन बाद अब चलेट गांव में एक घर की छत पर ऐसा ही एक और गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार चलेट गांव निवासी सचदेव सिंह नंबरदार की एक इमारत की छत पर यह गुब्बारा पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि यह गुब्बारा रात के समय हवा के साथ उड़ता हुआ छत पर आ गिरा। सुबह जब परिवार के सदस्य छत पर पहुंचे तो वहां पाकिस्तानी गुब्बारा देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शिकायत मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई रविपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। यह जहाजनुमा प्लास्टिक का सफेद और लाल रंग का खिलौना गुब्बारा है, जिस पर चांद और तारे का निशान बना हुआ है। साथ ही उस पर पीआईए लिखा हुआ है, जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को दर्शाता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी गत वर्ष गगरेट क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में इसी तरह का एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था। आमतौर पर माना जाता है कि ऐसे गुब्बारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से हवा के सहारे उड़ते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे साजिश के नजरिये से भी देख रहे हैं।

एक सप्ताह के भीतर गगरेट क्षेत्र के दो गांवों में चार पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रविपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि चलेट गांव में मिले गुब्बारे को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!