ऊना में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई शुरू: डीसी और एसपी खुद उतरे सड़क पर, बाजारों में मचेगा बड़ा बदलाव

जिला मुख्यालय ऊना में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। डीसी जतिन लाल और एसपी अमित यादव खुद पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ सड़क पर उतरे और मुख्य बाजार से हाईवे तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल निरीक्षण किया। टीम ने यातायात, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और व्यापारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि अतिक्रमण हटाएं और पार्किंग नियमों का पालन करें। टीम के साथ नगर निगम कर्मचारी और कई पुलिस जवान भी मौजूद रहे।

डीसी जतिन लाल ने कहा कि मुख्य बाजार और हाईवे पर लगातार बढ़ रही अव्यवस्था से आम लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएं और दुकानें सड़क तक न बढ़ाई जाएं। उन्होंने बताया कि जीवन मार्केट की खराब स्थिति को देखते हुए नगर निगम को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

डीसी ने बताया कि शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन बड़े फैसलों पर विचार कर रहा है। जल्द ही वन-वे सिस्टम लागू हो सकता है। साथ ही, नो पार्किंग ज़ोन और सरकारी तथा निजी पार्किंग के रेट भी तय किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी कदम लोगों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए उठाए जाएंगे।

ऊना में बाहरी लोगों की गतिविधियों पर भी प्रशासन अब सख्त नज़र रखेगा। डीसी ने कहा कि कई बाहरी लोग बिना पंजीकरण के व्यापार, फेरी और अन्य गतिविधियां कर रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है। इसलिए नगर निगम को ऐसे सभी लोगों का पंजीकरण अनिवार्य करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस भी इस प्रक्रिया में सहयोग करेगी। उन्होंने दुकानदारों से भी किराएदारों और दुकान चलाने वाले लोगों का पूरा रिकॉर्ड रखने की अपील की, क्योंकि कई आपराधिक मामलों में ऐसे लोग शामिल पाए गए हैं जो थोड़े समय के लिए आकर रेकी करते हैं और अपराध कर चले जाते हैं।

डीसी ने साफ चेतावनी दी कि अगर प्रशासनिक निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई सख्त होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रख सकते हैं और जायज मांगों पर पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन शहर की व्यवस्था बनाए रखना सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है।

एसपी अमित यादव ने कहा कि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुके हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं और पैदल यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। उन्होंने व्यापारियों को आगाह किया कि दुकानें सड़क तक न फैलें और किसी भी तरह का कब्जा न किया जाए। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमें जल्द ही चरणबद्ध तरीके से फील्ड में उतरेंगी और आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!