नाहन: सिरमौर पुलिस के पीओ सैल की टीम ने दिल्ली से एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिस पर चंडीगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिरमौर जिला पुलिस उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत जिला स्तर पर गठित पीओ सैल की टीम ने पुलिस थाना माजरा में 23 अगस्त, 2016 को दर्ज आईपीसी की धारा 419, 420, 354डी, 376 और 201 के मामले में फास्ट ट्रैक विशेष अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी गुरविंदर सिंह, निवासी हेलो माजरा, सैक्टर-31 चंडीगढ़ को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि गुरविंदर सिंह एक शातिर अपराधी है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!