Shimla: शिमला पर्यटन को लेकर बड़ी बैठक: बर्फबारी सीजन से पहले सरकार ने मांगे सुझाव, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

जिला शिमला में पर्यटन से जुड़े सभी हितधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने की। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं पर चर्चा करना और हितधारकों से सुझाव लेना है।

निदेशक विवेक भाटिया ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन और हितधारकों के बीच मजबूत समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी को एक साथ जुड़कर काम करने की अपील की और सुझाव देने की पहल का स्वागत किया।

बैठक के दौरान हितधारक बलदेव ठाकुर ने कुफरी के वन क्षेत्रों में हो रही पर्यटन गतिविधियों को रेगुलेट करने की मांग की। वहीं, संजय ठाकुर ने कहा कि कुछ ब्लॉगर नकारात्मक कंटेंट के माध्यम से शिमला पर्यटन की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिस पर विभाग को हस्तक्षेप करना चाहिए।

हितधारकों ने फोटोग्राफर और गाइड के लिए पहचान वाले जैकेट जारी करने की भी मांग रखी, ताकि पर्यटकों को उनकी पहचान आसानी से हो सके। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निदेशक ने कहा कि बर्फबारी सीजन में पर्यटकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों और हितधारकों को मिलकर काम करना होगा।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि पर्यटन हितधारकों को ऑनलाइन एकीकृत करने की योजना पर काम चल रहा है। इस पहल में निजी ऑनलाइन पोर्टल संचालकों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में होटल एसोसिएशन, होमस्टे एसोसिएशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग ऑपरेटर्स, फोटोग्राफर व गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित कई हितधारक मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!