शिमला: आरटीओ ने रिज पर लगाया नाका, बिना रजिस्ट्रेशन चल रही 2 एंबुलेंस के काटे चालान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आरटीओ ने फिर से रिज पर नियमों का उल्लंघन करने वाले एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई की है। मंगलवार को आरटीओ शिमला ने रिज पर नाका लगाया और एंबुलेंसों की जांच की। करीब 10 से 12 एंबुलेंस की जांच की गई, जिसमें 2 एंबुलेंस बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गईं। इस पर आरटीओ अधिकारी अनिल शर्मा ने दोनों एंबुलेंस चालकों के 3-3 हजार रुपए के चालान किए। चालकों को चेतावनी दी गई कि वे अपनी एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन करवाकर ही चलाएं। अगर फिर बिना रजिस्ट्रेशन के एंबुलेंस पाई गई, तो चालान की राशि दोगुनी होगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि एंबुलेंस चालक अब सिर्फ गंभीर मरीजों को ही रिज से ले जा रहे हैं और रूटीन चेकअप वालों को नहीं ले जा रहे हैं। इससे पहले भी आरटीओ ने ऐसी ही कार्रवाई की थी, जब एंबुलेंसों में सवारियां ढोई जा रही थीं।

कहीं भी हो सकती है टैक्सी, एंबुलेंस और अन्य वाहनों की जांच

आरटीओ अधिकारी अनिल शर्मा ने टैक्सी, एंबुलेंस और अन्य वाहनों के चालकों को चेतावनी दी है कि वे नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं। शहर में कहीं भी और किसी भी समय जांच हो सकती है। यदि जांच में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो चालान किया जाएगा, और बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: रिड़कमार कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन: अक्षय बने मिस्टर फ्रेशर, शिक्षा बनी मिस फ्रेशर

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों...

Bilaspur: चिट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार कर रही सख्त कार्रवाई : राजेश धर्माणी

घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर। सीर उत्सव घुमारवीं के दूसरे...