शिमला: आरटीओ ने रिज पर लगाया नाका, बिना रजिस्ट्रेशन चल रही 2 एंबुलेंस के काटे चालान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आरटीओ ने फिर से रिज पर नियमों का उल्लंघन करने वाले एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई की है। मंगलवार को आरटीओ शिमला ने रिज पर नाका लगाया और एंबुलेंसों की जांच की। करीब 10 से 12 एंबुलेंस की जांच की गई, जिसमें 2 एंबुलेंस बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गईं। इस पर आरटीओ अधिकारी अनिल शर्मा ने दोनों एंबुलेंस चालकों के 3-3 हजार रुपए के चालान किए। चालकों को चेतावनी दी गई कि वे अपनी एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन करवाकर ही चलाएं। अगर फिर बिना रजिस्ट्रेशन के एंबुलेंस पाई गई, तो चालान की राशि दोगुनी होगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि एंबुलेंस चालक अब सिर्फ गंभीर मरीजों को ही रिज से ले जा रहे हैं और रूटीन चेकअप वालों को नहीं ले जा रहे हैं। इससे पहले भी आरटीओ ने ऐसी ही कार्रवाई की थी, जब एंबुलेंसों में सवारियां ढोई जा रही थीं।

कहीं भी हो सकती है टैक्सी, एंबुलेंस और अन्य वाहनों की जांच

आरटीओ अधिकारी अनिल शर्मा ने टैक्सी, एंबुलेंस और अन्य वाहनों के चालकों को चेतावनी दी है कि वे नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं। शहर में कहीं भी और किसी भी समय जांच हो सकती है। यदि जांच में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो चालान किया जाएगा, और बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: सिविल अस्पताल पालमपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान – आशीष बुटेल

पालमपुर, 26 दिसंबर: पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने...

Kangra: रजनीश को मिली राहत: विधायक केवल सिंह पठानिया ने घर पहुंचाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

फेफड़ों के रोगी रजनीश को विधायक केवल पठानिया ने...

Kangra: धर्मशाला में लिटिगेशन निगरानी और ई-ऑफिस दक्षता पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

धर्मशाला, 26 दिसंबर: सरकारी कार्यालयों में तकनीकी दक्षता बढ़ाने के...

Kangra: वन विभाग ने खैर के मौछों से भरी पिकअप जीप पकड़ी, तीन गिरफ्तार

हिमाचल में खैर की लकड़ी की तस्करी के खिलाफ...