Shimla: जन सुविधा केंद्र में शराब ठेका खोलने के खिलाफ खलीनी में फूटा जनाक्रोश, नगर निगम के फैसले पर भारी विरोध

नगर निगम द्वारा अपनी संपत्तियों में शराब के ठेके खोलने के फैसले का अब चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। खलीनी में नगर निगम के जन सुविधा केंद्र की निचली मंजिल में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में वीरवार को स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। पूर्व पार्षद पूर्णमल की अध्यक्षता में लोगों ने खलीनी चौक पर एकत्र होकर नगर निगम द्वारा खोले गए ठेके को बंद करवाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

पूर्व पार्षद पूर्णमल ने कहा कि जिस भवन में जन सुविधा केंद्र, वरिष्ठ नागरिक केंद्र, हैल्प एज सेंटर, आंगनबाड़ी और डाकघर जैसी सेवाएं हैं, उसी भवन में शराब का ठेका खोलना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस भवन में दिनभर महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक आते हैं, ऐसे में यहां शराब ठेका खोलना उचित नहीं है। पूर्णमल ने सुझाव दिया कि नगर निगम यदि ठेका खोलना ही चाहता है तो वह इसे रेन शैल्टर के पास किसी दूसरी जगह खोले।

स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए शराब ठेके पर ताला जड़ दिया और स्पष्ट किया कि वे इस स्थान पर किसी भी हाल में शराब ठेका नहीं खुलने देंगे। इससे पहले मज्याठ और कैथू में भी निगम के भवनों में शराब ठेका खोलने के विरोध में ताले लगाए जा चुके हैं। ढली सहित अन्य स्थानों पर भी लोगों का विरोध सामने आया है।

नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने पार्षदों से कहा है कि वे ठेका खोलने के लिए उपयुक्त स्थान सुझाएं। उन्होंने कहा कि निगम की आय के लिए अपने भवनों में ठेके खोलना जरूरी है ताकि किराया और शराब से मिलने वाला राजस्व निगम को प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग न दिया जाए।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!