Kangra: शाहपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन, युवाओं में खेल और राष्ट्र सेवा का संदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहपुर संभाग द्वारा यूनिवर्सिटी ग्राउंड छतरी, शाहपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री राकेश चौहान उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, शाहपुर मंडल के उपाध्यक्ष जरासंध, शाहपुर के युवा कारोबारी राहिल समायल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राकेश चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा एकमात्र छात्र संगठन है, जो राष्ट्रीय हितों के साथ-साथ विद्यार्थियों के हितों की बात करता है और युवाओं में राष्ट्र सेवा, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता पैदा करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए वर्तमान समय में युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक दिशा दे रही है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन युवाओं को अपने समाज को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए स्वयं आगे आना होगा। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में

भागीदारी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।

राकेश चौहान ने विद्यार्थी परिषद शाहपुर की अध्यक्ष पायल, सचिव सुषमा और पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों द्वारा इतने बेहतर ढंग से टूर्नामेंट का आयोजन करना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की जा रही है और इससे शाहपुर व आसपास के क्षेत्रों के बच्चों की खेलों में रुचि लगातार बढ़ रही है, जो समाज के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!