Solan: सनवारा टोल प्लाजा पर बढ़ा टोल टैक्स, आधी रात से लागू हुई नई दरें

सनवारा टोल प्लाजा पर शनिवार रात 12 बजे से संशोधित टोल शुल्क लागू कर दिया गया है। नई दरों के अनुसार अब कार, जीप, वैन और हल्की मोटर गाड़ियों को एक तरफ की यात्रा के लिए 110 रुपये देने होंगे, जबकि 24 घंटे के भीतर वापसी पर 165 रुपये चुकाने होंगे। इन वाहनों के लिए 50 यात्राओं का मासिक पास 3,675 रुपये तय किया गया है। वहीं जिले में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के लिए 55 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के मालवाहक वाहन और मिनी बस के लिए एकतरफा टोल 180 रुपये, वापसी शुल्क 265 रुपये और मासिक पास 5,935 रुपये रखा गया है। जिले में पंजीकृत ऐसे वाहनों से 90 रुपये शुल्क लिया जाएगा। बस और ट्रक (दो एक्सल) के लिए एक तरफ का टोल 375 रुपये, वापसी 560 रुपये और मासिक पास 12,440 रुपये तय किया गया है, जबकि जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों के लिए 185 रुपये देने होंगे।

तीन एक्सल कमर्शियल वाहनों से एकतरफा 405 रुपये, वापसी 610 रुपये और मासिक पास 13,570 रुपये वसूला जाएगा। जिले में पंजीकृत ऐसे वाहनों के लिए 205 रुपये शुल्क तय किया गया है। इसी तरह चार से छह एक्सल वाले भारी वाहन यानी एचसीएम, ईएमई और एमएवी के लिए एक तरफ 585 रुपये, वापसी 880 रुपये और मासिक पास 19,510 रुपये निर्धारित किया गया है। जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए यह शुल्क 295 रुपये रहेगा।

ओवरसाइज्ड वाहनों यानी सात या उससे अधिक एक्सल वाले वाहनों के लिए एक तरफ का टोल 710 रुपये, वापसी शुल्क 1,070 रुपये और मासिक पास 23,750 रुपये तय किया गया है। जिले में पंजीकृत ऐसे वाहनों से 355 रुपये शुल्क लिया जाएगा। एनएचएआई शिमला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि नई टोल दरें शनिवार मध्यरात्रि से लागू कर दी गई हैं और इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब टोल वसूली इसी अधिसूचना के अनुसार की जाएगी।

इससे पहले पुरानी दरों के तहत कार, जीप, वैन और हल्की मोटर गाड़ियों के लिए एकतरफा टोल 70 रुपये और 24 घंटे में वापसी पर 105 रुपये लिया जाता था। हल्के कमर्शियल वाहन और मिनी बस के लिए यह शुल्क क्रमशः 115 रुपये और 170 रुपये था। बस और ट्रक (दो एक्सल) से एक तरफ 240 रुपये और दो तरफा 360 रुपये, तीन एक्सल वाहनों से 260 और 390 रुपये, चार से छह एक्सल वाहनों से 375 और 565 रुपये तथा ओवरसाइज्ड वाहनों से 455 और 685 रुपये टोल वसूला जाता था।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!