जिले में एक महिला अधिकारी ने ईमानदारी और कानून के समान पालन की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सोना चंदेल ने नियम तोड़ने पर न सिर्फ अपने सरकारी वाहन का चालान काटा, बल्कि अपने ही परिवार के एक सदस्य की स्कूटी पर भी जुर्माना लगाकर यह साफ संदेश दिया कि कानून सभी के लिए बराबर है।
मामला 20 दिसंबर 2025 का है, जब आरटीओ सोना चंदेल कालाअंब क्षेत्र में वाहनों की नियमित जांच पर निकली थीं। जांच के दौरान उन्होंने बैरियर पर तैनात स्टाफ से निजी वाहनों और उनके दस्तावेजों को लेकर सवाल किए। सभी कर्मचारियों ने दस्तावेज सही होने की बात कही, लेकिन इसी बीच एक कर्मचारी ने साहस जुटाकर बताया कि मैडम, आपके सरकारी वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र यानी पीयूसी एक्सपायर हो चुका है। यह सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
जहां अक्सर ऐसे मामलों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, वहीं आरटीओ सोना चंदेल ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने सरकारी वाहन का 500 रुपये का चालान काट दिया। इतना ही नहीं, मौके पर ही वाहन का वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र भी बनवाया गया। यह पहला मौका नहीं था जब उन्होंने अपनों पर भी कानून का सख्ती से पालन किया हो। इससे पहले 27 मई 2025 को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अभियान के दौरान उनके परिवार के एक सदस्य की स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई थी। जानकारी मिलते ही उन्होंने बिना किसी रियायत के 3,000 रुपये का चालान काट दिया, जिसकी राशि बाद में उन्होंने खुद अपनी जेब से अदा की।
आरटीओ सोना चंदेल अपनी सख्त लेकिन निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में उन्हें चालानों के जरिए डेढ़ करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन उन्होंने करीब ढाई करोड़ रुपये सरकार के खजाने में जमा कराए। मौजूदा वित्त वर्ष में भी डेढ़ करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अब तक लगभग पौने तीन करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते परिवहन विभाग ने सिरमौर जिले को टोयोटा की हाइब्रिड गाड़ी अतिरिक्त पुरस्कार के रूप में प्रदान की।
जब इस पूरे मामले पर आरटीओ सोना चंदेल से बातचीत की गई तो उन्होंने बेहद सादगी से कहा कि क्या यह भी कोई खबर है। हालांकि उन्होंने 20 दिसंबर को अपने सरकारी वाहन का चालान कटवाने और इससे पहले परिवार के सदस्य की स्कूटी पर जुर्माना लगाने की बात स्वीकार की। उनकी यह कार्यशैली आज के समय में ईमानदारी और जिम्मेदारी की एक मजबूत मिसाल बनकर सामने आई है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!