Kangra: राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार की चौथी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम, मीनाक्षी और विकास बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में चौथी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एम.एल. शर्मा, राजकीय महाविद्यालय चम्बा उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भावना की शपथ दिलाकर किया गया, जिसे स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. भूपेंद्र सिंह ने दिलाया। मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को जीत-हार से ऊपर उठकर सर्वोत्तम प्रयास के साथ खेलने का आग्रह किया।

प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, शॉटपुट, ऊँची कूद और 100 मीटर दौड़ सहित कई स्पर्धाएं आयोजित की गईं। लंबी कूद में लड़कियों में अवंतिका प्रथम, शबनम द्वितीय और अंशिका तृतीय रहीं, जबकि लड़कों में राजीव तीसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट में लड़कों में विकास प्रथम, निखिल द्वितीय और रोहित तृतीय, लड़कियों में अनु प्रथम, सिमरन द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय रहीं। ऊँची कूद में लड़कों में मनोज, निखिल और राजीव क्रमशः पहले तीन स्थान पर रहे, वहीं लड़कियों में मीनाक्षी प्रथम, पायल द्वितीय और सिमरन तृतीय रहीं। 100 मीटर दौड़ में लड़कों में मनोज ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि लड़कियों में मीनाक्षी, अंशिका और सिमरन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।

इस वर्ष रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) की रोमांचक स्पर्धा भी मुख्य आकर्षण रही। सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब लड़कों में विकास और लड़कियों में मीनाक्षी को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रो. भूपेंद्र सिंह, डॉ. आशा मिश्रा, श्री कमल नैन और अन्य विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एम.एल. शर्मा ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए, जबकि खेलकूद के सफल संचालन में योगदान देने वाले विद्यार्थियों को ‘बेस्ट वॉलंटियर’ प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय में खेल संस्कृति को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।

Photo Gallery: Government College Rirkmar – 4th Annual Sports Competition 2025

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!