Mandi: आपदा में फंसे 92 छात्रों का साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रशासन ने पैर से पहुंचा सुरक्षित घर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में आई आपदा के दौरान फंसे उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज थुनाग के 92 छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकाल कर उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण परिवहन के सभी साधन बंद हो गए थे, जिस वजह से छात्र और उनके शिक्षक कॉलेज परिसर में ही फंसे रह गए थे।

जिला प्रशासन ने कठिन हालातों के बावजूद तेजी से कार्रवाई करते हुए इन छात्रों को सुरक्षित निकालने का अभियान शुरू किया। सभी विद्यार्थियों को सबसे पहले पैदल ही बगस्याड़ तक पहुंचाया गया, क्योंकि सड़क मार्ग बाधित थे और कोई वाहन वहां तक नहीं पहुंच सकता था। इसके बाद बगस्याड़ से तीन हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों के माध्यम से छात्रों को चैलचौक, बग्गी और सुंदरनगर भेजा गया। वहां से वे अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ सकुशल अपने-अपने घर रवाना हो गए।

रास्ते में जिला प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार, पीने के पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान में शामिल सभी प्रशासनिक अधिकारियों, विभागीय कर्मचारियों, स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशासन द्वारा सुरक्षित निकाले गए विद्यार्थियों में कशिश चौहान, नितिका शर्मा, आदित्य सिंह, प्रियंका, रिद्धि, रिया, हर्ष, कृतिका, अंजलि, हिमानी, साहिल, दीपेश, प्रिया राणा, रितिका ठाकुर, नीतिका, शालिनी, महक शर्मा, वर्षा, आयुष, उदय, शिवांक, अक्षित, आदित्य, शिवाय, आर्यन, प्रतीक, सारांश, तान्या, ललित, ज्योति, पुनीत, प्रत्युष और जैसमिन सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

इस समर्पित प्रयास ने यह साबित कर दिया कि आपदा की घड़ी में प्रशासनिक सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ही सबसे बड़ा सहारा होती है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!