Home हिमाचल काँगडा Kangra: पालमपुर अस्पताल बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल सेंटर, जल्द मिलेगी एमआरआई सुविधा : आशीष बुटेल

Kangra: पालमपुर अस्पताल बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल सेंटर, जल्द मिलेगी एमआरआई सुविधा : आशीष बुटेल

0
Kangra: पालमपुर अस्पताल बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल सेंटर, जल्द मिलेगी एमआरआई सुविधा : आशीष बुटेल

पालमपुर, 5 जुलाई — विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है, और इसी दिशा में पालमपुर सिविल अस्पताल प्रभावशाली प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह बात रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक के दौरान कही, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने की। बैठक में आशीष बुटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि पालमपुर अस्पताल प्रदेशभर में अग्रणी स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले संस्थानों में से एक बनता जा रहा है।

विधायक ने बताया कि अस्पताल में एमआरआई सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है और इसके लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। बैठक के दौरान, उन्होंने उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओं का धन्यवाद करने का प्रस्ताव भी रखा जिन्होंने अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने में सहयोग किया है।

बैठक में उपस्थित सदस्यों और अधिकारियों से उन्होंने आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए संस्थान को और बेहतर बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एमडी, नेत्र विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और जनरल सर्जन जैसे विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं, जिससे रोगियों को समुचित इलाज मिल रहा है।

गवर्निंग बॉडी की इस बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹1 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी आरकेएस सदस्यों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें और सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सीपीआर (CPR) संबंधित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में आम लोग भी सहायता कर सकें।

इस बैठक में महापौर गोपाल नाग, वूल फेडरेशन के निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तिलक भागरा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस चक्रवर्ती, पार्षद दिलबाग सिंह, संजीव बाघला और आरकेएस के मनोनीत सदस्य सुरेंद्र सूद, गोपाल सूद, अजय सूद, व आदित्य सलूजा भी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!