Chamba: पहलगाम आतंकी हमला: चंबा से डलहौजी तक फूटा गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला फूंका, एकजुट हुआ भारत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया है। लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में वीरवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भी व्यापार मंडल के आह्वान पर दोपहर 12 बजे तक सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हुए और पाकिस्तान के पुतले जलाए गए।

जिला मुख्यालय चंबा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली मुख्य चौक से शुरू होकर पूरे बाजार में घूमी और अंत में फिर मुख्य चौक पर समाप्त हुई, जहां पाकिस्तान का पुतला जलाया गया। इस दौरान पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह आतंकियों की कायराना हरकत है और देश को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आतंकियों में साहस होता तो वे भारतीय सेना के सामने आते।

डॉ. वर्मा ने कहा कि यदि हिंदुस्तान में हिंदू होना ही घातक हो जाए, तो यह देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने न पीड़ितों की जाति पूछी, न भाषा, सिर्फ यह पूछा कि क्या वे हिंदू हैं और फिर उन्हें गोली मार दी। उन्होंने हिंदुओं से इस परिस्थिति में एकजुट होने की अपील की।

इस मौके पर डल्हौजी के विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज, चंबा सदर के पूर्व विधायक पवन नैय्यर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राज सिंह ठाकुर व जय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इसी तरह पर्यटन नगरी डल्हौजी में भी लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों की अगुवाई में गांधी चौक से एक रोष रैली निकाली गई जो ठंडी सड़क, सुभाष चौक और पतरैणी चक्र से होकर पुनः गांधी चौक पर समाप्त हुई। इस रैली में व्यापारियों के साथ-साथ पर्यटक, तिब्बती समुदाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीदों को श्रद्धांजलि जैसे नारे लगाए और केंद्र सरकार से इस आतंकी हमले का माकूल जवाब देने की मांग की। इस दौरान देहरादून से आई पर्यटक मीनाक्षी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से आतंकियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संयोजक चत्तर सेन ने कहा कि आतंकवादी निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हमला करके देश में भय फैलाना चाहते हैं, लेकिन वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है और पूरे देश की सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Himachal: एचपीयू ने स्पैशल चांस परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शुक्रवार को स्नातक स्तर...

Kangra: धर्मशाला में जहरीली वस्तु खाने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया

धर्मशाला पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति की...

Bilaspur: लखनपुर में टायर पंक्चर दुकान पर भीषण धमाका, कंप्रेसर फटने से दो गंभीर रूप से घायल

नगर परिषद बिलासपुर के तहत लखनपुर में शुक्रवार सुबह...

Shimla: शिमला में अर्की के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कलोल निवासी 62...