Kangra: नरदेव सिंह कंवर बोले — श्रमिकों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान सरकार की प्राथमिकता, नूरपुर में लगा जागरूकता शिविर

नूरपुर, 31 अक्तूबर 2025: भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से शुक्रवार को नगर परिषद हॉल, नूरपुर में एकदिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने की, जबकि पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

“श्रमिकों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता” — कंवर

इस मौके पर नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से पंजीकृत श्रमिकों के लिए 14 कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य श्रमिकों का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि हर पंचायत में मनरेगा कर्मियों, विधवा महिलाओं, एकल नारियों, दिव्यांगजनों और विशेष बच्चों वाले परिवारों को इन योजनाओं से जोड़ना जरूरी है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।

कंवर ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों, प्लंबर, बढ़ई, फिटर, राजमिस्त्री, पेंटर जैसे कामगार भी बोर्ड में पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

शिक्षा से लेकर विवाह तक — हर जरूरत के लिए सहायता

कंवर ने कहा कि बोर्ड की योजनाओं के तहत पात्र श्रमिकों को विवाह, चिकित्सा, शिक्षा, पेंशन, दिव्यांग सहायता, अंतिम संस्कार, बेटी के जन्म, विधवा पेंशन और आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का प्रचार पंचायत स्तर तक सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक लाभान्वित हो सकें।

अजय महाजन ने की अपील — “सभी श्रमिक करें पंजीकरण”

विशेष अतिथि अजय महाजन ने कहा कि श्रमिक साथी कामगार बोर्ड में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि सरकार समाज के गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएँ चला रही है।

उन्होंने बताया कि ‘सुखाश्रय योजना’ के तहत अनाथ बच्चों को “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” का दर्जा दिया गया है, जबकि ‘सुख शिक्षा योजना’ के माध्यम से विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और आवश्यक खर्च सरकार वहन कर रही है।

कार्यक्रम में जिला श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन, बीडीओ सुभाष अत्रि, कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिंटू, नगर परिषद पार्षद गौरव महाजन और अन्य अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!