Home हिमाचल मंडी Mandi: भारी बारिश के बीच एनएच-5 पर भूस्खलन से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे लोग, घंटों जाम में फंसे वाहन

Mandi: भारी बारिश के बीच एनएच-5 पर भूस्खलन से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे लोग, घंटों जाम में फंसे वाहन

0
Mandi: भारी बारिश के बीच एनएच-5 पर भूस्खलन से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे लोग, घंटों जाम में फंसे वाहन

हिमाचल में मूसलाधार बारिश से आफत, एनएच-5 पर भूस्खलन ने रोकी रफ्तार

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बुधवार को परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-5) पर चक्की मोड़ के पास बड़ा भूस्खलन हुआ। पहाड़ से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा और हाईवे पूरी तरह बंद हो गया।

गनीमत रही, नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
भूस्खलन के वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन मलबा इतना ज्यादा था कि एनएचएआई की टीम को तीन घंटे तक लगातार मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर सड़क को आंशिक रूप से खोला जा सका।

पहले टू-व्हीलर्स को मिली इजाजत, फिर दोबारा बंद करना पड़ा रास्ता
सबसे पहले दोपहिया वाहनों को रास्ता दिया गया, लेकिन तभी फिर से ऊपर से पत्थर गिरने लगे, जिससे ट्रैफिक को एक बार फिर रोकना पड़ा। जैसे-तैसे हालात काबू में आए तो चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हुई।

जाम में फंसे हजारों वाहन, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
इस बीच ट्रैफिक को मैनेज करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। शिमला जाने वाली लेन पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं। एक तरफ जाम टीटीआर चौक तक पहुंचा, तो दूसरी ओर जाबली तक वाहन फंसे दिखे।

एएसपी मेहर पंवार पहुंचीं मौके पर, पुलिस जवान हर मोड़ पर तैनात
हालात बिगड़ते देख एएसपी मेहर पंवार खुद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परवाणू से लेकर चक्की मोड़ और जाबली तक हर संवेदनशील मोड़ पर पुलिस की तैनाती करवाई। जवानों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी वाहन गलत दिशा से न आए और पहले से फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जा सके।

शाम तक थोड़ा सुधरा ट्रैफिक, लेकिन खतरा बना रहा
शाम तक कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन लगातार गिरते पत्थरों की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया। फिलहाल दोनों दिशाओं में बारी-बारी से गाड़ियां छोड़ी जा रही हैं, लेकिन लोगों को अब भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!