हमीरपुर, 25 जनवरी 2025: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस हमीरपुर में उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
अपने संबोधन में राहुल चौहान ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए और हर चुनाव में मतदान करे।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदाता सूची का पुनरीक्षण वर्ष में चार बार किया जाता है। यह तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर हैं। इन तिथियों को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान एडीएम ने सभी को स्वतंत्र, निर्भीक और प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का मतदाताओं के लिए एक विशेष वीडियो संदेश भी दिखाया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के नायब तहसीलदार राजेश कौंडल ने मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, लोकनृत्य और लघु नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम संजीत सिंह, तहसीलदार सुभाष कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद, 15 मतदान केंद्रों के बीएलओ और बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे।
उपमंडल और बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!