नालागढ़ (सोलन): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक कस्बे नालागढ़ में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें साढ़े चार साल की नर्सरी की छात्रा की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दभोटा स्थित एक निजी स्कूल में हुआ, जहां स्कूल परिसर में बने सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला हुआ था।
खेलते-खेलते बच्ची मनजोत कौर टैंक में जा गिरी और कुछ ही पलों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

हादसे के वक्त क्या हुआ
घटना की जानकारी देते हुए जरनैल सिंह, निवासी दभोटा ने बताया कि दोपहर करीब 12:40 बजे स्कूल की चपरासी मंजीत कौर ने बाहर आकर शोर मचाया कि एक बच्ची सेप्टिक टैंक में गिर गई है।
जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बाथरूम के पास बने टैंक का एक ढक्कन खुला हुआ था और अंदर बच्ची गिरी हुई थी। बच्ची के पिता जितेंद्र सिंह और ग्रामीणों ने मिलकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — मासूम ने दम तोड़ दिया था।

ग्रामीणों ने जताया गुस्सा, बोले — “ढक्कन बंद होता तो बच जाती जान”
स्थानीय लोगों ने इस घटना को स्कूल संचालक की घोर लापरवाही बताया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर टैंक पर ढक्कन बंद होता, तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सभी निजी स्कूलों में सुरक्षा जांच की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही दभोटा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भागवत प्रसाद टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
एसएचओ नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई है।
पुलिस ने धारा 125 और 106 (भारतीय न्याय संहिता) के तहत लापरवाही से मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा,
“मामले की गंभीरता से जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अभिभावकों में भय और आक्रोश
इस हादसे ने इलाके के अभिभावकों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस तरह की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह सभी निजी स्कूलों में सुरक्षा मानकों की जांच कर जिम्मेदारों को सजा दे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!