हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने 27.41 करोड़ रुपये की लागत से गोंदपुर बेहली से बाथू-गुरूपलाह सड़क के चौड़ीकरण एवं सुधार, गोंदपुर जयचंद खड्ड पर पुल निर्माण, और उमराली-ढिलवां-हीरां-थहड़ा-पूबोवाल से पोलियां वाया कुठारबीत लिंक रोड के उन्नयन का शिलान्यास किया। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोह (लेवल-दो) और नगनोली में नए स्वास्थ्य केंद्र तथा 4.46 करोड़ रुपये की लागत से गौ अभ्यारण्य का भी शिलान्यास हुआ।
उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जिसमें 4 करोड़ रुपये की लागत से बने हरोली बस अड्डे का विधिवत उद्घाटन प्रमुख था। इस दो मंजिला बस अड्डे में आठ बस काउंटर, एचआरटीसी कर्मचारियों के लिए कार्यालय एवं रहने के कमरे, क्रू रूम, दुकानें और शौचालय जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना का अनुमानित बजट लगभग 7 करोड़ रुपये था, लेकिन कुशल योजना और निगरानी से इसे करीब आधी लागत में पूरा किया गया, जिससे 3.60 करोड़ रुपये की बचत हुई। उन्होंने गोंदपुर बुल्ला में व्यवसायिक प्रोत्साहन केंद्र का भी लोकार्पण किया, जो बल्क ड्रग पार्क परियोजना का हिस्सा है।
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत छेत्रां के 10 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए और छेत्रां में जल्द ही सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रधान, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!