Himachal: 22 साल की निशा ने पुलिसकर्मी से शादी के सपने संजोए थे, राज खुलने पर उतार दी गई मौत के घाट

22 साल की निशा सोनी, जो मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली थी, की हत्या मोहाली पुलिस के एक कांस्टेबल ने की। निशा चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही थी और अपने भविष्य को लेकर आशान्वित थी, लेकिन उसकी जिंदगी बहुत जल्द और भयावह तरीके से खत्म हो गई।

निशा की दोस्ती मोहाली पुलिस के कांस्टेबल युवराज सिंह से हुई थी, जिसने खुद को अविवाहित बताया और निशा से शादी का वादा किया था। लेकिन बाद में पता चला कि युवराज पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था। उसकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में रहती थी। 20 जनवरी को निशा चंडीगढ़ लौटी थी, और उसी दिन युवराज ने उसे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। निशा शाम को खरड़ पहुंची, जहां युवराज ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया। इसके बाद निशा का फोन बंद हो गया और वह लापता हो गई।

निशा की बहन रितु ने बताया कि युवराज ने निशा को धमकाया था कि वह उसके निजी वीडियो वायरल कर देगा। युवराज ने अपने झूठ को छुपाने के लिए निशा को भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया। 22 जनवरी को निशा की लाश पटियाला से मिली, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि युवराज मोहाली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात था। युवराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि निशा को न्याय मिल सके।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Una: पुलिस द्वारा नाके पर शराबी युवकों की गिरफ्तारी, गाड़ी जब्त

गगरेट-होशियारपुर रोड पर बगलामुखी मंदिर के पास मंगलवार को...

Kullu: निरमंड के कापटी में हादसा: बोलेरो कैंपर खाई में गिरी, चालक की मौके पर मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में...