Kangra: वायदा निभाने मैदान में उतरे विधायक! खुद बस में सवार होकर घेरा से करेरी तक पहुंचे केवल सिंह पठानिया

शाहपुर, 30 अक्तूबर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपने वायदे को निभाते हुए मंगलवार को घेरा से करेरी तक एचआरटीसी बस में सफर कर सबको चौंका दिया। ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही मांग के बाद पठानिया ने खुद बस में बैठकर सड़क की हालत का मैदानी निरीक्षण किया।

दरअसल, हाल ही में ग्रामीणों ने करेरी मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग उठाई थी, लेकिन अधिकारियों ने सड़क के क्षतिग्रस्त होने का हवाला देते हुए इसे असंभव बताया था। इस पर विधायक पठानिया ने स्वयं स्थिति का जायजा लेने का फैसला किया।

वह एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन, आरएम धर्मशाला साहिल कपूर और ग्रामीणों के साथ एचआरटीसी बस में सवार होकर घेरा से करेरी की ओर रवाना हुए। निरीक्षण के दौरान बस करेरी से करीब 500 मीटर पहले तक पहुंची, जहां सड़क क्षतिग्रस्त थी।

पठानिया ने मौके पर ही अधिकारियों को सड़क सुधार कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि बस सेवा करेरी तक नियमित रूप से शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से किया गया वायदा अब लगभग पूरा हो चुका है।

विधायक ने यह भी निर्देश दिए कि इस मार्ग पर छोटी बस की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को नियमित परिवहन सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा, “लोगों से किया गया वायदा निभाना मेरी प्राथमिकता है। करेरी तक बस सेवा बहाल करना ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।”

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!