Kangra: मंड क्षेत्र में फिर भड़की फसल की आग: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने 3 कनाल गेहूं को किया राख

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही मंड क्षेत्र में कनक की फसल को आग लगने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला सोमवार सुबह 11 बजे मंड सनोर में सामने आया है। थोड़ी सी हवा क्या चली, बिजली के तारों से चिंगारी निकली और ट्रांसफार्मर के साथ लगती गेहूं की फसल में आग लग गई। खेतों के पास घर होने के कारण लोग तुरंत मौके पर इकट्ठे हो गए और पानी की मोटरों को चालू कर खड़ी कनक में पानी छोड़ने के साथ-साथ ट्रैक्टरों से बुहाई कर आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर 500 कनाल कनक को जलने से बचा लिया, लेकिन विजय कुमार निवासी मंड सनोर की लगभग 3 कनाल कनक की फसल जलकर राख हो गई।

बीते एक सप्ताह में मंड भोगरवां और मलाल में 400 कनाल तथा मंड घण्डरा में 40 कनाल फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। इन सभी घटनाओं में बिजली की चिंगारी मुख्य कारण रही है। मंड सनोर में बिजली विभाग ने वर्षों से ट्रांसफार्मर को जमीन पर रखकर खेतों की मोटरों को कनेक्शन देने के लिए बिजली लाइनें बिछा रखी हैं। ट्रांसफार्मर के आसपास तारों के मकड़ी जैसे जाल बने हुए हैं। लाइनों में कहीं भी सलीब नहीं डाले गए हैं। किसान इस लाइन की दशा को सुधारने के लिए वर्षों से गुहार लगा रहे हैं। मंड क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते तारे खेतों को छू रही हैं और लकड़ी के डंडों को खंभों की तरह प्रयोग किया जा रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!